PHP की विशेषताए

PHP की विशेषताए

  • PHP Dynamic Page के Content को Generate कर सकती है
  • PHP से हम किसी File Folder आदि को Server से  Open, Read, Write, Delete और Close कर सकते है
  • PHP से हम डाटा कलेक्ट कर सकते है
  • PHP की सहायता से हम Cookie Set कर सकते है और send और Write भी कर सकते है
  • PHP की सहायता से हम किसी Data को Add, Delete, या Modify भी कर सकते है
  • PHP डाटा को Encrypt करने मे सहायक है
  • PHP किसी भी OS पर रन हो सकती है
  • ये भाषा सीखने के ली सबसे सरल मानी जाती है


Comments