Posts

Showing posts from February, 2017

PHP Variables In Hindi

PHP Variables In Hindi Veriable किस value या जानकारी को  रखने के काम आता है |  Variable को Declare करना : PHP में कोई Veriable $ Sign से बनता है | <!DOCTYPE html> <html> <body> <?php $text="Hello Hemant Kumawat"; $num=103; $x=1.5; // output variables echo $text; echo $num; echo $x; ?> </body> </html> ECHO/Print PHP में Output प्राप्त करने के दो तरीके होते है  PHP में echo एवं print समान ही है ये दोनों ही डाटा Output करने के काम आते है | PHP Echo PHP में Echo Statment को बिना paranthes के साथ या उसके बिना भी Use किया जा सकता है | echo की सहायता से हम HTML Code को PHP टैग मे भी लिख सकते है | <!DOCTYPE html> <html> <body> <?php echo "<h1>Largest Heading In HTML</h1>"; echo "Hello PHP<br/>"; echo "String"," using"," multiple" , "parameters"; ?> </body> </html>...

Comments In PHP IN Hindi

Comments In PHP   हम PHP में Comments का प्रयोग किसी Code को समझने के लिए किया जाता है | कई बार ऐसा होता है की किसी पेज पर बहुत ज्यादा Lines में Code लिखा होता है हमे उस कोड को समझने में दिक्कत आती है | इसलिए हम PHP में Comments का प्रयोग किया जाता है | Example:  <!DOCTYPE html> <html> <body> <?php //Single Line comment is this # This Is Also An Single Line Comment /*  This Is an Multiline Comment   it Have Block Lines That Spans Multiple Lines */ </body> </html> Case Sansitivity In PHP PHP की सबसे बड़ी खास बात ये है की Casesensitive(संवेदनशील) Programming Language है | जिसमे कोई भी Keywords, Classes, Functions आदि सब Casesensitive होते है | लेकिन Veriables Casesensitive नहीं होते है | <!DOCTYPE html> <html> <body> <?php $color = "red"; echo "My House is " .$color. "<br>"; echo "My House is " .$COLOR. "<br>"; echo "My H...

Syntex IN PHP in Hindi

Syntex हम PHP Code को कही भी पुन: use कर सकते है | इसे हम Script Tag के अन्दत लिखते है| <?php   ...............Code Here ............ ?>  <?php ये Starting Tag है जिससे हम PHP का Code लिखना Start करते है  ?>  ये PHP Script को Close करने का Tag है |

PHP की विशेषताए

PHP की विशेषताए PHP Dynamic Page के Content को Generate कर सकती है PHP से हम किसी File Folder आदि को Server से  Open, Read, Write, Delete और Close कर सकते है PHP से हम डाटा कलेक्ट कर सकते है PHP की सहायता से हम Cookie Set कर सकते है और send और Write भी कर सकते है PHP की सहायता से हम किसी Data को Add, Delete, या Modify भी कर सकते है PHP डाटा को Encrypt करने मे सहायक है PHP किसी भी OS पर रन हो सकती है ये भाषा सीखने के ली सबसे सरल मानी जाती है
PHP IN Hindi PHP मतलब Hyper Text Preprocessor  (PHP) एक programming Language है| जो developers को एक Attrective And Dynamic वेबसाइट बनाने में Help करती है|  तथा इसमें हम database का use भी कर सकते है| Besically PHP एक Web Software Developing Application है|  मई आपको Complete PHP Development के बारे में पढ़ाऊंगा | PHP क्या हैं ? ये एक  Language Open Source Scripting Language है इसे कोई भी Free Download करके Website बना सकते है PHP Script Server पर Run या Execute होती है Basic Information of PHP PHP file Text, Html, Css आदि सभी स्क्रिप्ट को support करती है PHP File का extension ".php" होता है